Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान 66 छात्र उपस्थित पाये गए

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा बुधवार को अपरान्ह 2.10 बजे प्राथमिक विद्यालय, पकड़ी बुजुर्ग विकास खण्ड- देवरिया सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नीलम श्रीवास्तव प्र०प्र०अ० सुप्रिया सोलंकी, स०अ०, प्रिया सिंह स०अ०, हरेराम यादव शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये। सीमा बरनवाल, शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिली। इनके द्वारा अनुपस्थित के संबंध में न तो प्रार्थना पत्र दिया गया था और न ही सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त की गयी थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि सीमा बरनवाल, शिक्षामित्र के अनुपस्थिति के संबंध में समुचित कार्यवाही कर अवगत करायें। निरीक्षण के दौरान 105 छात्रों में 66 छात्र उपस्थित पाए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत के सापेक्ष इतने कम छात्रों के उपस्थिति के संबंध में संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही करते हुए अवगत करायें, साथ ही पंजीकृत के सापेक्ष शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत आज खिचड़ी बनायी गयी थी जो मीनू के अनुसार है। किचन के निरीक्षण में बर्तन गन्दे पाये गये जिसके कारण छात्रों में बीमारियाँ होने की सम्भावना है। उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि बर्तन की साफ-सफाई ठीक से करायें अन्यथा किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर आपका उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त जाँच में पायी गयी कमियों के संबंध में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments