Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ ने नव निर्मित आंगनबाडी केन्द्र भवन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सीडीओ ने नव निर्मित आंगनबाडी केन्द्र भवन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।   मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने विकास खण्ड देवरिया सदर के सझवलिया ग्राम पंचायत में नव निर्मित आंगनबाडी केन्द्र भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुल 11 लाख 84 हजार में निर्मित होने वाले इन भवनों में युनिसेफ के निर्धारित 18 पैरामीटरों से संतृप्त किया जाना है। यह आंगनबाड़ी भवन प्री प्राईमरी एजुकेशन को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा। साथ ही यहां पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवसों में गर्भवती एवं किशोरी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच में सुगमता होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्मित भवन के रैम्प में लगाये गये लोहे के रेलिंग की गुणवत्ता पर असन्तोष जताया। साथ ही मौके पर उपस्थित प्रधान व ब्लाक तकनीकी सहायक को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप ही रेलिंग लगायी जाय। भवन को आकर्षक दिखने के लिये बाला पेन्टिंग को कराये जाने एवं गुणवत्तापूर्ण टाईल्स एवं प्लम्बरिंग का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्पष्ट किया कि समस्त दरवाजे अनिवार्य रूप से लोहे के होने चाहिये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त भवनों का निर्माण कार्य की निर्धारित अवधि पूर्ण हो चुकी है। जो भवन अभी निर्माण की गति को नही पकड़ रहे हैं, उनके निर्माण के विलम्ब का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय, ब्लाक तकनीकी सहायक अद्भुत शुक्ला, ग्राम प्रधान भुलन यादव मौके पर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments