
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मंगलवार को वृहद गौसंरक्षण केन्द्र पिपरा चन्द्रभान, देवरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया एवं ब्लाक प्रमुख, देवरिया सदर उपस्थित थे।
निरीक्षण में गौशाला में काफी गन्दगी पायी गयी। गोबर समय-समय पर नहीं हटाया जा रहा है जिसके कारण पशुओं के खुरों से गोबर ईधर-उधर बिखरा हुआ है। निरीक्षण में पाया गया कि इस गौसंरक्षण केन्द्र में लगभग 40 प्रतिशत गोवंश की ईयर टैगिंग नहीं किया गया है जिसे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया को तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस गौसंरक्षण केन्द्र में गोवंशों को खिलाने हेतु हरे चारे की उपलब्धता ठीक नहीं है। गौसरंक्षण केन्द्र में हरे चारे की मशीन लगी है, परन्तु विद्युत व्यवस्था सही न होने के कारण हरे चारे काटने की मशीन बन्द पड़ी है। गौसंरक्षण केन्द्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं है जिसे तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर एवं पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया सदर को निर्देशित किया गया कि संयुक्त रूप से उपरोक्त कमियों को 02 दिन के अन्दर करायें।
खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त लापरवाही के लिए संबंधित ग्राम सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए आख्या प्रेषित करें। साथ ही उपरोक्त लापरवाही के लिए खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर एवं पशु चिकित्साधिकारी सदर को 03 दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।
More Stories
बंद है नलकूप, अधिकारी हैं बेपरवाह – कैसे हो सिंचाई?
भटवलिया विद्युत उपकेंद्र पर ब्रेकर और पैनल बदले जाएंगे
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज