उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में 08 कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित
स्पष्टीकरण किया तलब
तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रेषित करने का दिया निर्देश
देवरिया, ( राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वान्ह 11.15 बजे उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं स्वतः रोजगार कार्यालय के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें 08 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुए निर्देशित किया है कि वे अपनी अनुपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से 03 दिन के अन्दर प्रेषित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने 08 अनुपस्थित कर्मचारियों के विवरण में बताया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों में व0सहा0(मनरेगा) नौशादुल्लाह खॉ, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा) रितुदीप सिंह, डीएमएम(मनरेगा) अरविन्द्र कुमार सिंह, डीएमएम(मनरेगा) कुमार गौरव, डीएमएम(मनरेगा) ओमकार नाथ तिवारी, सीओ(मनरेगा)सुमन कुमारी, पीडीएफ(मनरेगा) कृष्ण कुमार मौर्या तथा च0श्रे0(एनआरएलएम) विद्यावती सिंह सम्मिलित है।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज