Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ ने किया नदुआ मे पूर्व माध्यमिक एव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

सीडीओ ने किया नदुआ मे पूर्व माध्यमिक एव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

नदुआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को सीडीओ लिए है गोद

आंगनवाडी केन्द्र की कायाकल्प देख खुश हुए सीडीओ

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा नदुआ मे मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक एव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पूर्व माध्यमिक मे चल रहे कार्यो को और प्रगति को देखते आंगनवाडी केन्द्र की ओर गये वहा पर ग्राम सभा द्वारा कराये गये कायाकल्प के कार्यो से प्रभावित हुऐ और पुनः विद्यालय सहित समस्त भवनो का रंगाई कराने का निर्देश दिये।साथ मे प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया वहा पर हो रहे कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा नदुआ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय को गोद लिए मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने सोमवार को दोपहर 1:30 बजे औचक निरीक्षण किया ग्राम सभा द्वारा हो रहे कार्यो को देखते हुए और तेजी से करने का निर्देश दिया तथा पहले से हुए आंगनवाड़ी प्रथम की कायाकल्प कार्यों को देख कर प्रभावित हुऐ।ग्राम प्रधान दिनेश चन्द्र मिश्र व सिक्रेटरी बालमुकुंद पाण्डेय के कार्यो से खुश हो कर और बेहतरीन बनाने का निर्देश दिया साथ ही प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया वहा पर ग्राम सभा द्वारा कराये जा रहे विकलांग शौचालय का निरीक्षण किया तथा किचन, पोषण वाटिका आदि कार्यो के लिए जमीन उपलब्ध कराकर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया ।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ,खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश चन्द्र ,सिक्रेटरी बालमुकुंद पाण्डेय,टी ए प्रदीप कुमार ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता ,सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा ,ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अनिल जोशी , ग्राम प्रधान दिनेश चन्द्र मिश्र रोजगार सेवक ममता पटेल ,अजय पटेल,प्रधानाध्यापक संजय पटेल , रमेश प्रसाद,सफाई कर्मी मानवेंद्र गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments