Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविकास खण्ड रेहरा बाजार मीटिंग हाल में सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने की...

विकास खण्ड रेहरा बाजार मीटिंग हाल में सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने की समीक्षा बैठक

रेहरा बाजार /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।विकास खण्ड रेहरा बाजार कार्यालय के मीटिंग हाल में सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने समीक्षा बैठक कर मताहतो को जरूरी निर्देश दिया।सीडीओ ने विकास खण्ड के कार्यालय ,मनरेगा सेल , कम्पूटर रूप ,स्यंम सहायता समूह आवास व अन्य संचालित योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी लाने का निर्दश बीडीओ रजनीश कुमार शुक्ला को दिया। उन्होंने बीडीओ को कर्मचारियों /अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर योजनाओं के संचालन में तेजी लाने व कार्य में हीलाहवाली करने वालों की सूचना देने का निर्देश दिया,सीडीओ पीएचसी रेहराबाजार के ओपीडी कोल्ड चैन/लैव,यार्ड,व दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। परिसर में साफ सफाई ,1वर्ष 6माह पुराना दवा मिलने पर नाराज़ दिखे और कहा कि इसी पहले वितरण किया जाये।नये भवन सीएच में विद्युतीकरण न होने व शिक्षा क्षेत्र के एक दर्जन पी एस /यूपीएस में विद्दुतीकरण न होने से अवर अभियंता रेहराबाजार को कड़ी फटकार लगाया ।और विद्युतीकरण कराकर सूचना देने को कहा , सीडीओ ने शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,पशुपालन विभाग,बाल बिकास एवं पुष्टाहार विभाग /बिद्दुत विभाग ,कृषि विभाग आदि की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिया। इस अवसर पर कमलेश सोनी डीडीओ , बीडीओ रजनीश शुक्ला,सीडीपीओ डा संदीप ,पीएचसी रेहराबाजार प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश,पशुचिकित्साधिकारी डा ए के पाण्डेय ,आदि अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments