December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त खण्ड विकास अधिकारीयों के साथ सीडीओ ने की समीक्षा बैठक

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत बनाये जा रहे खेल मैदान, पार्क, अमृत सरोवर पोषण वाटिका एवं स्कूल बाउन्ड्री पर चल रहे कार्य की समीक्षा बैठक मे आवश्यक निर्देश दिये गये ।
माह सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक विकास खण्ड मे दो अमृत सरोवर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे जिसके सापेक्ष मात्र विकास खण्ड बनकटा, भटनी, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना, भलुअनी रूद्रपुर, सलेमपुर एवं भाटपाररानी में 01-01 तालाब पूर्ण किये गये है। विकास खण्ड लार, बैतालपुर, बरहज, भागलपुर, देवरिया सदर, देसही देवरिया, पथरदेवा एवं तरकुलवा द्वारा माह सितम्बर के सापेक्ष कोई अमृत सरोवर पूर्ण नहीं किये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का माह नवम्बर का मानदेय अवरूद्ध करते हुए सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि दिनांक 08.12.2022 तक प्रत्येक दशा में दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का माह दिसम्बर का वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड मे 04-04 खेल मैदान विकसित किये जाने हेतु लक्ष्य दिये गये थे जिसके सापेक्ष अभी भी 19 खेल के मैदान पर कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। अब तक विकास खण्ड लार मे कोई कार्य प्रारम्भ नही होने पर खण्ड विकास अधिकारी लार को चेतावनी’ निर्गत किया गया है एवं निर्देश दिये गये कि दिनांक 10.12.2022 तक कम से कम एक खेल के मैदान को पूर्ण करें।
बन ब्लाक टू पार्क के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड मे 02 02 पार्क का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य का निर्धारण किया गया है, जिसमे विकास खण्ड लार में कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया है। एवं निर्देश दिये गये कि दिनांक 10.12.2022 तक कम से कम एक खेल के मैदान को पूर्ण करें। प्रत्येक विकास खण्ड मे 10-10 पोषण वाटिका का निर्माण कराये जाने की समीक्षा मे विकास खण्ड लार द्वारा कार्य प्रारम्भ नही कराये जाने पर विकास खण्ड लार के खण्ड विकास अधिकारी को “कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक विकास खण्ड इस सप्ताह तक कम से कम 04-04 पोषण वाटिका को पूर्ण कराये। मनरेगा कन्जेन्स से चाहरदिवारी विहीन विद्यालायों में चाहर दिवारी निमार्ण की समीक्षा की गयी निर्देश दिये गये कि पूर्ण चाहर दिवारी का फोटोग्राफ उपलब्ध कराते हुए शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये विवरण के अनुसार अन्य स्कूलों में नियमानुसार कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चत करें।समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा मे जनपद मे कुल 196003 जाब कार्ड के सापेक्ष मात्र 179434 को आधार से जोड़े गये हैं जिसमे विकास खण्ड भागलपुर लार बैतालपुर, गौरीबाजार देवरिया सदर, एवं बनकटा द्वारा 90 प्रतिशत से कम की प्रगति किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण’ निर्गत किया गया है एवं निर्देश दिये गये कि 90 प्रतिशत से कम प्रगति वाले विकास खण्ड को दो दिवस मे 05 प्रतिशत की प्रगति सुनिश्चित किया जाये एवं 90 प्रतिशत से अधिक प्रगति वाले विकास खण्ड को 02 प्रतिशत प्रगति किये जाने के निर्देश दिये गये।