December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

35 वर्ष पूर्ण कर चुके नव युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीडीओ ने कौशल विकास योजना की बैठक

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)24 सितम्बर .. विकास भवन सभागार में कौशल विकास योजना के अंतर्गत सीडीओ संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए 35 वर्ष से अधिक के नवयुवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण देकर स्वालंबन बनाने के लिए जिला में गठित जिला कौशल समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया गया। जिले में कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर स्वालंबन बनाने के लिए जिला कौशल विकास योजना के कार्यों एवं अद्यतन स्थितियों की समीक्षा किया। संबंधित विभागों में चल रहे कौशल विकास से संबंधित योजनाओं का अद्यतन प्रतिवेदन एवं मंतव्य प्राप्त कर अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कौशल समिति के सभी सदस्यों को जिला कौशल पदाधिकारी का पूर्ण सहयोग करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य रूप से आईटीआई, जिला प्रबंधक निदेशक जिला उद्योग केंद्र के साथ-साथ अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

संवादाता गोरखपुर…