
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत शुक्रवार को विकास भवन के गाँधी सभागार में किन्नर समुदाय के लोगों से संवाद किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान शपथ दिलाई एवं जिलाधिकारी द्वारा मतदान करने के लिए भेजी गई पत्र को थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में सहभागिता किन्नर समुदाय को मुख्य धारा में जुड़ने हेतु एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक स्वीप नोडल शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए अंतिम व्यक्ति तक की भागीदारी आवश्यक है। थर्ड जेंडर समुदाय के जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनके लिए एक विशेष दिन अभियान चलाकर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा और उन सभी को एक जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने कहा कि सरकार द्वारा थर्ड जेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। मतदान प्रक्रिया में भागीदारी इसे और सशक्त बनायेगी।
इस दौरान थर्ड जेंडर को समाज की मुख्य धारा में लाने एवं उनकी बेहतरीन के लिए कार्य कर रही संस्था एकता सेवा संस्थान की अध्यक्ष एकता माहेश्वरी के नेतृत्व में थर्ड जेंडर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीडीओ को अपनी समस्याओं एवं योजनाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता डॉ आलोक पांडेय, जनपद स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें
विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित