
शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य: सीडीओ
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में पुरूष, महिला व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के दृष्टिगत ‘‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक एवं उत्साहित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने मतदाता जागरूकता रैली को विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली विकास भवन से मेंहदावल बाईपास, मेंहदावल चौरहा, समय माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, पुरानी सब्जी मण्डी, मुखलिसपुर चौराहा, बैंक चौराहा, सुगर मिल चौराहा, सरैया बाईपास, नेदुला, पटखौली होते हुए वापस विकास भवन तक जाएगी। जनपद में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ मतदान का महत्व एवं मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस बल एवं यातायात पुलिस द्वारा भी सहयोग किया गया।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार नायक, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद विजय प्रताप सिंह, विरेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में रैली में प्रतिभाग करने वाले युवक मतदाता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!