Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ ने दिए निर्देश, अधूरे भवन पूर्ण कर हस्तगत किये जांय

सीडीओ ने दिए निर्देश, अधूरे भवन पूर्ण कर हस्तगत किये जांय


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
गांधी सभागार में पोषण समिति की बैठक हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में बंद पड़े 13 आंगनबाड़ी भवनों के कार्यों को समीक्षा की गई। इन सभी भवनों को 25 दिनों में पूर्ण करने के के साथ हस्तगत करने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप पर फिट करने की समीक्षा के दौरान जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों के पोषण ट्रैकर एप पर फील्डिंग की स्थिति के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय द्वारा यह बताया गया कि सितंबर 2022 में 82.95% बच्चों का वजन पोषक ट्रैकर एप पर फीड किया गया था। सीडीओ रवींद्र कुमार ने निर्देश दिया कि इस माह अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करा लिया जाए , पोषण ट्रैकर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के होम विजिट की स्थिति की समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया कि परियोजना बरहज, भटनी व बैतालपुर की होम विजिट की स्थिति न्यून पाई गई, पोषण ट्रैकर एप पर वीएचएनडी व सामुदायिक गतिविधियों का प्रतिशत फीडिंग में भी सलेमपुर, भटनी, भलुअनी व रुद्रपुर परियोजनाओं की स्थिति सही नहीं पाई गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि पोषण ट्रैकर एप के द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण शासन द्वारा किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं पोषण ट्रैकर एप की गतिविधियों की 15 दिनों पर समीक्षा की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments