April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला कार्मिको को सीडीओ ने दिया प्रशस्ति पत्र

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आईटीएम चेहरी में संपन्न मतदान कार्मिको के प्रथम प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु महिला कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
अपने कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी मतदान कार्मिक ने दोनो महिला कर्मियों को मतदान प्रशिक्षण में पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ प्रशिक्षण कार्य को पूरा करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पीठासीन अधिकारी के रूप में विष्णु थापा सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सुकरोली- क्षेत्र नौतनवा और मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में अनामिका सहायक अध्यापिका प्रा0वि0 मुहम्मदपुर क्षेत्र- परतावल को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि दोनों महिला कर्मियों ने प्रशिक्षण में बेहद सराहनीय प्रदर्शन किया है और हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि न सिर्फ यही दोनो महिला कार्मिक बल्कि सभी महिला कार्मिक मतदान प्रक्रिया को कुशलता पूर्वक संपादित करेंगी।
इस दौरान पीडी रामदरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीसी एनआर एलएम बी.बी. सिंह, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, डीपीआरओ यावर अब्बास, एपीओ शिवेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।