बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।‌ मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार को मिहींपुरवा तहसील परिसर से बहराइच जनपद की सीडीओ रम्या आर एव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम अव्यक्त तिवारीने हरी झंडी दिखा जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत सिंह, तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी, नायब तहसीलदार राजदीप यादव उपस्थित रहे। जागरूकता रैली में विकास विकास व तहसील के कर्मचारी, सफाईकर्मी, लेखपालों ने मतदान को प्रेरित करने वाले स्लोगन बोलकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली में शामिल कर्मचारीगण जागरूकता बैनर, पंफ्लेट व तख्ती लेकर मिहींपुरवा तहसील परिसर से शुरूकर मेन बाजार, पश्चिमी बस स्टैंड, मोतीपुर वन बैरियर, मोतीपुर, जरही रोड़ होते हुए वापस तहसील परिसर पर समाप्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संविधान देश के लोगों को मतदान का अधिकार देया है। मतदान लोकतंत्र की पहचान होती है। इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान में बढ़चढ़ कर शामिल होना चाहिये।