Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ ने विकास योजनाओं की समीक्षा में जताई नाराजगी

सीडीओ ने विकास योजनाओं की समीक्षा में जताई नाराजगी

आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण और क्रॉप सर्वे की धीमी प्रगति पर अफसरों को फटकार

कुशीनगर। (राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सामूहिक विवाह स्थल चयन, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प, क्रॉप सर्वे और अन्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

सीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खंड से कम से कम 50 लाभार्थियों के आवेदन सुनिश्चित हों। कम आवेदन वाले खंडों का निस्तारण दो-तीन दिनों में पूरा किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में ढिलाई पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि ग्राम प्रधान बाधा डालें तो उनका वित्तीय पावर सीज कर एफआईआर दर्ज की जाए।

ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में दिव्यांग शौचालयों का 97 प्रतिशत और स्कूलों की बाउंड्रीवाल का 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण बताया गया। शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
क्रॉप सर्वे की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए सीडीओ ने निष्क्रिय पंचायत सहायकों व रोजगार सेवकों पर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही ग्राम पंचायतों से 10–15 मोबाइल संचालन में दक्ष युवाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

उन्होंने “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश – आपका सुझाव लाएगा बदलाव” योजना के तहत जनता से फीडबैक लेने का भी आह्वान किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments