10 दिन के अन्दर निर्माण कार्य गुणवत्ता सहित पूर्ण कराने का दिया निर्देश
देवरिया( राष्ट्र की परम्परा)I मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा गुरुवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र, रूच्चापार, विकास खण्ड – बैतालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान उपस्थित थे और 5 मजदूरों द्वारा टाइल्स एवं रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा था। आंगनबाड़ी केन्द्र में निर्मित पिलर एवं किचन स्लैब की मापी की गयी जो प्राक्कलन के अनुसार ठीक पाया गया।
निरीक्षण के समय किचन शेड एवं बाथरूम में टाईल्स का कार्य किया जा रहा था। टाईल्स की गुणवत्ता एवं उसमें प्रयुक्त सामग्री प्रथम दृष्टया संतोषजनक पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि अगले 10 दिन के अन्दर निर्माण कार्य गुणवत्ता सहित पूर्ण करायें।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती