श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर संजीव कुमार ने सीएचसी श्रीदत्तगंज का औचक निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आरएनपीसी रूम को चेक किए तथा मरीजो की स्थिति के बारे में ब्योरा लियाl टीकाकरण शत-प्रतिशत कराते हुए लक्ष्य पूरा करने की हिदायत दी। अस्पताल के ओपीडी रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा मरीजो का का ब्यौरा मांगा। सीडीओ ने अस्पताल परिसर में गन्दगी को लेकर नाराजगी जताई तथा साफ सफाई करने फरमान जारी किया। गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड व आयरन टेबलेट वितरित करने को कहा।
इसी क्रम में सीडीओ द्वारा विकास खण्ड कार्यालय श्रीदत्तगंज का भी निरीक्षण किया गयाl कार्यलय में मनरेगा पत्रवाली, चेक किए जिसमे मनरेगा पत्रवाली सुचारू रूप से बीडीओ ने नही दिख पाएl जिस पर सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी राजीव त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाई तथा मीटिंग हाल व कार्यालय का सुंदरीकरण करने का निर्देश दिया। ब्लॉक परिसर में साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर पीडी बलरामपुर चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी राजीव त्रिपाठी, डॉ संजय मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती