November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार योजना एवं जल जीवन मिशन के योजनाओं का सीडीओ ने किया सोशल आडिट

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सोशल आडिट बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार योजना एवं जल जीवन मिशन के योजनाओं की गुगलमीट के माध्यम से समीक्षा की गयी।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० 242 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 126 नग का कार्य प्रगति पर है, 939.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 42417 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं, मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 द्वारा 196 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 42 नग का कार्य प्रगति पर है, 1805.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 38010 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं एवं मे० रित्विक कोया द्वारा निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 140 डी०पी०आर० बनाये है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शेष आवंटित समस्त ग्राम पंचायतों के डी०पी०आर० तैयार कर साइन कराते हुए DWSM की बैठक में सम्मिलित किया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि मे० एली०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० को FHTC 10000 नग, मे० गायत्री प्राजेक्ट लिए FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ाये। पिछली बैठक में 30 नवम्बर, 2022 तक मे० एल०सी० इन्फ्राको 5 परियोजनाएं पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अभी तक मात्र कुसुम्हा व करौदी ग्राम पंचायत पेयजल योजना विकास खण्ड-भलुअनी में शिरोपरि जलाशय से ग्राम पंचायतों को पानी सप्लाई किया जा रहा है, शेष 03 नग परियोनाएं 15 दिसम्बर, 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर योजना संचालित कराने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), देवरिया द्वारा जल जीवन मिशन योजना की मानीटरिंग न किये जाने के कारण पिछले 3 माह में कार्य में प्रगति बहुत ही खराब पायी गयी है, जिसके लिए अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, देवरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं इसमें लापरवाही बरतने के लिए इनके अधीनस्थों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सोशल आडिट में वर्ष 2022-23 के लम्बित प्रकरणों का ए०टी०आर० अपलोड करने तथा पूर्व के वर्षों का अवशेष ए०टी०आर० अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अपलोड किये गये ए०टी०आर० की हार्ड कापी जिला सोशल आडिट कोअडिनेटर को आज सायं 05 बजे तक उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड-बैतालपुर, बनकटा, भागलपुर, रूद्रपुर, लार, देवरिया सदर, सलेमपुर, भटनी, भलुअनी व बरहज की प्रगति शून्य पाया गया, जिसके लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी का वेतन माह दिसम्बर, 2022 को अवरुद्ध करने की कार्यवाही की गयी।