देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा बृहस्पतिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट तथा बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। सोशल आडिट की समीक्षा मे वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया हैं, जिसमें वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन, प्रक्रिया का उलंघन व शिकायत से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण न करने के कारण समस्त खण्ड विकास अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बैतालपुर, बनकटा, भागलपुर, बरहज, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, भलुअनी, की प्रगति शून्य पाई गई, जिसके लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को दो दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी