देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जनपद देवरिया में स्थापित देवरिया पेपर मिल, हाटा रोड देवरिया (पी०आई०ए०) मुस्कान संस्था का स्थलीय सत्यापन किया गया।
प्रशिक्षण केन्द्र पर निरीक्षण के समय पंजीकृत 68 युवाओं में से 55 युवा उपस्थित पाये गये। प्रशिक्षण स्थल पर युवाओं को पानी पीने की उचित व्यवस्था नहीं मिला। प्रशिक्षण स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था नही पाया गया। कक्षाओं में केवल पंखे लगे मिले।युवाओं को सुबह नाश्ता 08.00 बजे दोपहर का भोजन 01.00 बजे उपलब्ध कराया जाता है। शाम को चाय उपलब्ध नहीं करायी जाती है। खाने में हरी सब्जियां कम मात्रा में दी जाती है। बनाये गये दाल को देखा गया तो उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी । खाना एवं नाश्ता मीनू के अनुसार युवाओं को नहीं दिया जाता है। दोपहर के खाने में रोटी नहीं दी जाती है। बुद्धवार के दिन पनीर एवं अण्डा दिया जाता है। आज सुबह नाश्ते में वेज बिरयानी एवं चाय दी गयी और बिरयानी का मात्र लगभग 100 ग्राम था।प्रशिक्षण स्थल पर सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं है। गद्दे एवं तकिया की क्वालिटी ठीक नहीं है। ओढने वाले चादर युवा अपने घरों से लेकर आये है। पानी पीने एवं नहान घर के पास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। उपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए तथा खान-पान की व्यवस्था में गुणवत्ता एवं मीनू के अनुसार भोजन की व्यवस्था कराये तथा अधिक से अधिक युवाओं को हरी सब्जीयों का सेवन कराये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपरोक्त अव्यवस्थाओं के लिए पीआईए को नोटिस जारी किया गया।
सत्यापन के समय संदीप कुमार, अतिकुर्गरहमान एम०आई०एस० प्रबन्धक कौशल विकास मिशन एवं केन्द्र प्रबन्धक आशुतोष कुमार उपस्थित थे।
More Stories
अंशु का प्रवक्ता पद पर चयन होने से खुशी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन भावुक सैंड आर्टिस्ट ने पीपल के पत्तों में आकृति उकेर किया अलविदा
वीर बालक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन