देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजित किया गया। बैठक के प्रारम्भ में सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, देवरिया ने बताया कि जनपद में बीजों एवं उर्वरकों की उपलब्धता भरपूर मात्रा में है। जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गेहूं एवं अन्य बीजो के वितरण की डी०बी०टी० का कार्य कराया जा रहा है। सभी उर्वरक विक्रेताओं के यहां इस समय यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध है। सोलर पम्प योजना के अन्तर्गत हेतु कुल 418 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष कुल 262 कृषकों ने बुकिंग कराकर टोकन मनी जमा किया गया है एवं 259 कृषकों का बोरिंग सत्यापन कराया जा चुका है तथा अब तक 82 सोलर पम्प की स्थापना कराया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी निर्देश दिये गये कि सोलर पम्प की स्थापना में प्रगति बहुत कम है। सोलर पंपों स्थापित करने वाली कम्पनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। खेत तालाब योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद में कुल 11 लक्ष्य प्राप्त है जिसके सापेक्ष 10 लाभार्थी कृषकों का तालाब निर्माण का कार्य प्रगति पर है। दिसम्बर माह के अंत आर लक्ष्य की पूर्ति करा लिया जायेगा।
जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा बताया गया कि समस्त स्रोतों से मत्स्य बीज वितरण में लक्ष्य 574.240 लाख के सापेक्ष 546.528 लाख बीज वितरण करा दिया गया है। शेष मत्स्य बीज उपलब्ध न होने के कारण लक्ष्य की पूर्ति नहीं किया जा सका। किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवंटित लक्ष्य 1392 के सा 600 प्रस्ताव प्रेषित किया गया है मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य को निर्देशित किया गया कि अभी तक आपके द्वारा मात्र 600 का प्रस्ताव भेजा गया है जो बहुत ही कम है इससे प्रतीत हो रहा है कि आपके द्वारा कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। इस माह के अन्त तक लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड का प्रस्ताव बैंक को भेज दिया जाय। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में व्यय की स्थिति आवंटित लक्ष्य रू० 274.50 करोड़ के सापेक्ष अब तक मात्र 75.891 लाख रू0 तक ही व्यय किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि 09 माह व्यतीत होने के उपरान्त भी व्यय की स्थिति अत्यन्त खराब है। व्यय की प्रगति खराब होने को कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
नलकूप एवं विद्युत विभाग सहायक अधियन्ता नलकूप द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में कुल 05 नलकूप यांत्रिक दोष से खराब है तथा 12 नलकूप विद्युत दोष से खराब है। अधिशासी अभियन्ता नलकुप को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत दोष से खराब नलकूपों के मरम्मत विद्युत विभाग से सम्पर्क कर उसे तत्काल ठीक करा दिया जाय। बैठक में विद्युत दोष से 12 नलकूप खराब पाये। जाने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत देवरिया को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि यह स्थिति ठीक नहीं है दो दिन के अन्दर विद्युत दोष से खराब नलकूपों को ठीक करायें और यदि 48 घण्टे से अधिक नलकूप खराब पाया जायेगा तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में धनराशि का आवंटन नहीं हुआ है। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि बीज वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाय। जनपद में एक कोल्ड स्टोरेज के निर्माण हेतु धनराशि का आवंटन हो गया है। शीघ्र ही निर्माण की कार्यवाही करायी जायेगी। सहायक निबंधक सहकारी समितियों द्वारा बताया गया कि इस समय जनपद की 120 समितियों पर खाद उपलब्ध है। सहायक निबंधक सहकारी समितियां को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के किसी भी समितियों पर खाद की कमी न होने पाये। अधिशासी अभियन्ता, नहर द्वारा बताया गया कि नहरों की सफाई का कार्य 25 दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जायेगा उसके बाद नहरों में पानी छोड़ा जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समय से नहरों की सफाई करा लिया जाय व पानी सभी नहरों में पहुंच जाय।
बैठक में मु0मुजम्मिल जिला कृषि अधिकारी, रतन शंकर ओझा जिला कृषि रक्षा अधिकारी,नन्द किशोर जिला कार्यकारी अधिकार मत्स्य, बृजेश कुमार, विवेक कुमार, उप खंड अधिकारी विद्युत घनश्याम वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी, दुर्गेश गर्ग, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अभियन्ता विद्युत आरएस यादव जिला उद्यान अधिकारी, अजय कुमार सहायक निबन्धक सहकारी समितिया, संजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता ट्यूबवेल अधिशासी अभियन्ता, नहर उपस्थित थे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती