Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वयं सहायता समूहों का सीसीएल कैंप आयोजित

स्वयं सहायता समूहों का सीसीएल कैंप आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल (बैंक ऋण वितरण) कैम्प का आयोजन एक मैरेज हाल में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक गोरखपुर के मण्डल प्रमुख कालिका प्रसाद एवं जीशान रिज़वी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, सन्त कबीर नगर की उपस्थिति में कुल 45 स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल की स्वीकृति पत्र स्वयं सहायता समूह को दिया गया। स्वीकृति पत्र में कुल 06 लाख की धनराशि स्वीकृति की गयी। जिसमें प्रथम वर्ष में 1.50 लाख, द्वितीय वर्ष में 03 लाख एवं तृतीय वर्ष में 06 लाख की धनराशि दी जाती है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबन्धक, मनोज कुमार मल्ल एवं महजबीन खान तथा पंजाब नेशल बैंक के डीसीओ सत्यव्रत, गोलाबाजार के शाखा प्रबन्धक राजकुमार जी नाथनगर के शाखा प्रबन्धक अनुपम त्रिपाठी, बनियाबारी के शाखा प्रबन्धक प्रिंस कुमार, धनघटा के शाकिर अली, उमरिया बाजार के फुलचन्द एवं कृषि अधिकारी राजवीर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments