Tuesday, October 28, 2025
HomeपंजाबCBI ने खंगाले निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के बैंक खाते, जांच...

CBI ने खंगाले निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के बैंक खाते, जांच में सामने आए करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन

चंडीगढ़/पंजाब: पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के बैंक खातों से करोड़ों रुपये के लेनदेन सामने आने के बाद CBI ने उनकी वित्तीय जांच तेज कर दी है। एजेंसी ने एचडीएफसी, पीएनबी, आईसीआईसीआई समेत पांच प्रमुख बैंकों के स्टेटमेंट्स की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पिछले दो से तीन वर्षों में इन खातों में बड़े पैमाने पर रकम के ट्रांजेक्शन हुए हैं।

जांच एजेंसी ने अब इन बैंकों से पिछले दस साल का पूरा रिकॉर्ड तलब किया है। सीबीआई टीम भुल्लर के एसएसपी मोहाली रहने के समय से उनके वित्तीय लेनदेन का मिलान कर रही है। बताया जा रहा है कि भुल्लर के पास पांच से छह बैंक खाते हैं, जिनमें लगातार भारी ट्रांजेक्शन हुए हैं। अब एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि पैसे किन खातों में ट्रांसफर किए गए और किन खातों से भुल्लर को रकम मिली।

यह भी पढ़ें – भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 28 घायल

साथ ही, आयकर रिटर्न (ITR) की भी जांच शुरू कर दी गई है। इस काम में आयकर विभाग के विशेषज्ञ अफसरों की मदद ली जा रही है। सीबीआई आय और खर्च के अंतर का आकलन कर रही है ताकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मजबूत आधार तैयार किया जा सके।

भुल्लर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत अगले सप्ताह पूरी होने पर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। संभावना है कि इस दौरान सीबीआई नए तथ्यों के साथ रिमांड की मांग कर सकती है। एजेंसी बिचौलिए कृष्णू और डीआईजी भुल्लर के बीच हुई बातचीत तथा उनके नेताओं और अधिकारियों के संबंधों की पुष्टि में भी जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें – भोजपुरी सिनेमा बेच दिया… खेसारी लाल यादव पर भड़के बीजेपी सांसद रवि किशन, बोले– “इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments