April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

21 गौवंश सहित पशु तस्कर गिरफ्तार

डलमऊ (रायबरेली)। जिले की डलमऊ पुलिस ने एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे गौवंश को बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत जेल दिया।
मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुए डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी, उपनिरीक्षक संजय शर्मा आरक्षी गजेंद्र तोमर, गौरव परिहार, उपेंद्र यादव, आदित्य कुमार व अरुण यादव ने नाथखेड़ा पुलिया के पास एक ट्रक को रोककर जांच पड़ताल की तो उसके अंदर इक्कीस गोवंश भरे हुए थे।
पुलिस ने मय ड्राइवर के वाहन संख्या यूपी 32 ईएन 3697 को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई।कोतवाल पंकज तिवारी बताया कि उन्नाव के गरवारा थाना निवासी ईसाक अली पुत्र अब्बास अली को पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।