July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कैसरगंज को मिली कैटल कैचर वाहन की सौगात

निराश्रित, बेसहारा एवं छुट्टा गौवंश के संरक्षण में मिलेगी मदद

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जनपद बहराइच में निराश्रित गौवंशो दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं के परिवहन हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा विधि विधान के साथ संयुक्त रूप से प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह बिसेन, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल सहित क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजनों की उपस्थिति में कैसरगंज ब्लाक मुख्यालय प्रांगण से क्षेत्र पंचायत कैसरगंज द्वारा उपलब्ध करायी गयी कैटल कैचर मल्टी पर्पज वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रदेश में निराश्रित गौवंशो का संरक्षण एवं संवर्द्धन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वाहन की उपलब्धता से जिले में विशेषकर विकास खण्ड कैसरगंज में निराश्रित, बेसहारा एवं छुट्टा गौवंशो के संरक्षण में उपयोगी होगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा, जरवल सत्य प्रकाश पान्डेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चौधरी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, एडीओ कृषि प्रेम शंकर शाश्वत, एडीओ समाज कल्याण वैदेही रमन वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी नीलम वर्मा सहित अन्य कर्मचारी, अधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, समाजसेवी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।