November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्वांचल के हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब बना वरदान: दयाशंकर सिंह

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
अनियोजित दिनचर्या व भागमभाग भरी जिंदगी में हृदय रोग का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है, युवाओं में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। शारदा नारायण हास्पिटल में हृदय रोग के सर्वोत्तम आधुनिक तकनीक से युक्त कैथ लैब की स्थापना पूर्वांचल के रोगियों के लिए वरदान सिद्ध होगी। लखनऊ, दिल्ली और मेदांता जैसी गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा उसके आधे से भी कम खर्च में शारदा नारायण में उपलब्ध है, इसके लिए डा संजय सिंह का प्रयास सराहनीय है। यह उदगार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के हैं। गुरुवार को शारदा नारायण हास्पिटल में स्थापित कैथ लैब के उदघाटन में वह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे,
कहा कि जननायक चंद्रशेखर ने जिस सपने को देखकर हास्पिटल बनाया उसे डा संजय सिंह ने पूरा किया है, आने वाले समय में इन्हें सरकार द्वारा और भी उत्तरदायित्व सौंपे जाएंगे।कार्यक्रम में परिवहन मंत्री का स्वागत करने के उपरांत उन्होंने फीता काटकर कैथ लैब का उदघाटन किया। संस्थान निदेशक डा संजय सिंह ने बताया कि हृदय से संबंधित किसी भी तरह के उपचार के लिए कैथ लैब अब तक की सर्वोत्तम अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली है। इसमें हर्ट ब्लाक को ठीक करना, छल्ले डालने सहित हर तरह का सर्वश्रेष्ठ उपचार किया जाता है। इसके उपरांत उन्होंने इंदिरा आईवीएफ, ब्लड बैंक, आईसीयू, एनआईसीयू इकाई का भ्रमण किया। वाणी वंदना पुरुषार्थ सिंह व सिद्धहस्त संचालन डा सुजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम को औरैया विधायक ने संबोधित किया। इस दौरान जगत नारायन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता गनेश सिंह, डा शांतनु मल्ल, अभिषेक सिंह, डा एचएन सिंह आदि ने स्वागत किया। इस दौरान जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी तक रोडवेज सुविधा का माँग पत्र परिवहन मंत्री को सौंपा गया।