Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभतीजी की विवाह में गए परिवार के घर से 47 लाख की...

भतीजी की विवाह में गए परिवार के घर से 47 लाख की नकदी व जेवरात चोरी

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भतीजी की शादी में शामिल होने गए तिवारीपुर निवासी व्यवसायी उमा मद्धेशिया के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। परिवार के लौटने पर रविवार सुबह घर का मुख्य दरवाज़ा टूटा मिला। कमरे में रह रहे छोटे बेटे और बहू ने इसकी सूचना उमा मद्धेशिया को दी।

घटना के बारे में बताया गया कि उमा मद्धेशिया शनिवार की शाम सपरिवार देवरिया स्थित एक मैरेज हॉल में शादी समारोह में गए थे। उनकी छोटी बहू और छोटा बेटा घर की दूसरी मंज़िल पर स्थित कमरे में रुके थे। सुबह जब छोटे बेटे ने नीचे का दरवाज़ा खुला देखा तो वह स्तब्ध रह गया। घर का सामान बिखरा पड़ा था।

सूचना पाकर उमा मद्धेशिया घर पहुंचे तो पाया कि घर में रखे नकद पैसे और जेवरात गायब हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

उमा मद्धेशिया ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वे एक व्यवसायी हैं और उनके घर से करीब 47 लाख रुपये नकद व जेवरात चोरी हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से चोरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments