कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना कप्तानगंज में पूर्व से निर्धारित रोस्टर अनुसार आयोजित विशेष थाना समाधान दिवस में पहुंच कर जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। आयोजित विशेष थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा पक्ष/विपक्ष के सहित सम्बन्धित लेखपाल से भी वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुये, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ज्यादातर मामले राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रस्तुत किये गए।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे की समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण, सीओ कप्तानगंज कुंदन सिंह सहित तहसीलदार व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर