July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनबढ़ो द्वारा जबरिया रजिस्ट्री की जमीन पर कब्जा मुकदमा पंजीकृत

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चेरो टोला भेड़िया में जबरदस्ती कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा खरीदी जमीन पर कब्जा करने के प्रकरण में सलेमपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा चेरो टोला भेड़िया में लगभग तीन वर्ष पूर्व बीरबल यादव ने एक महिला से अपने घर के सामने की जमीन खरीद ली जिसमें राजस्व अभिलेखों में नामांतरण की भी प्रक्रिया पूर्ण हो गई । न्यायाल के द्वारा अंश निर्धारण की प्रक्रिया भी इनके द्वारा पूर्ण करा ली गई । लेकिन जब इनके द्वारा इस जमीन को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की जाने लगी तभी से जमीन विक्रेता महिला के सगे पाटीदारों द्वारा इनको जमीन कब्जा करने से रोका जाने लागा जमीन कब्जा ना हो इस के लिए जबरिया इनके द्वारा खरीदी जमीन में पशुओं के लिए नाद और खुटा गॉड दिया गया । अब बीरबल यादव द्वारा अपनी जमीन के कब्जे के लिए विगत तीन सालों से तहसील के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों के दरवाजे खटखटाया जा रहा है हालांकि राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने इस कुछ सालों में लगभग दश बार इस जमीन की पैमाईश की और कब्जा देने की नाकाम कोशिश की लेकिन कब्जा नहीं मिल पाया । जब भी राजस्व टिम पुलिस बल के साथ जाती है और कब्जा देने की कोशिश करती है तभी इनके बगलगीर पुरुष और महिलाएं चढ़ बढ़ कर राजस्व टिम और पुलिस से उलझना शुरू कर देते है यहां तक कि इनके द्वारा राजस्व टिम और पुलिस के मौजूदगी में ही गाली गलौज भी किया गया । पुलिस और राजस्व टिम द्वारा इस जमीन पर बीरबल यादव का ट्रैक्टर ट्राली आदि सामग्री खड़ा करा दिया गया । ताकि इनका कब्जा हो लेकिन अगले दिन ही इनके विरोधियों द्वारा फिर से नाद खुटा गाड़ लिया गया । और इनके ट्रैक्टर ट्राली आदि सामग्री को भी क्षति पहुंचाया गया । इस पूरे प्रकरण में सलेमपुर पुलिस ने बीरबल यादव के तहरीर पर विरोधियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है ।