
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौली राज नगर में दुकान पर समान के लेन देन में दो पक्षों के आपसी विवाद हो गया के जिसमें एक पक्ष ने लाठी डंडा जो पाया उसी से दूसरे पक्ष पर जानलेवा प्रहार करने लगे जिससे दूसरे पक्ष के लोगों को गंभीर चोट आई इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सलेमपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिए है । इस प्रकरण में मंटू पुत्र छींकन , धन्नू पुत्र मंटू, तेतरी देवी पत्नी मंटू, छोटू उर्फ चुलबुल पुत्र मंटू के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 191(2),115(2),352,351(3),324(2),109 आदि में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र