July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी चेक पोस्ट फूंकने के मामले में तीन पर केस दर्ज

बार्डर पर आग का मामला प्रकाश में आते ही सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव के अंतिम छोर यानी बार्डर के नोमैंस लैंड समीप 22वी बटालियन एसएसबी जवानों के एक अस्थायी चेक पोस्ट को किसी अराजक तत्व के लोगो ने बीती रात आग के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर एसएसबी व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके का मुआयना कर हालात का जायजा लिया। एसएसबी के तहरीर पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल बार्डर की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी जवानों की तैनाती जरूर हुई है। इसी के मद्देनजर बॉर्डर की सुरक्षा व तस्करी रोकने के उद्देश्य से 22वी वाहिनीं एसएसबी ठूठीबारी की ओर से क्षेत्र के राजाबारी गांव के अंतिम छोर पर यानी नोमैंस लैंड के समीप एक अस्थायी चेक पोस्ट बना रखी है। बीती रात शनिवार को उपरोक्त चेक पोस्ट पर जवानों मौजूदगी न होने का फायदा उठाकर शरारती व अराजक तत्व के लोगो ने चेक पोस्ट को आग लगा दी। मामला प्रकाश में आने के बाद एजेंसियों में हड़कंप मच गया। रविवार को सुबह जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से मौके का मुआयना कर हालात का जायजा लिया है। कोतवाली के एसओ कंचन राय ने बताया कि चेक पोस्ट फूकने के मामले में एसएसबी इंस्पेक्टर पूनम देवी के तहरीर पर सूरज कन्नौजिया पुत्र राजकुमार, अखिलेश गुप्ता पुत्र भगवान गुप्ता निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी व इनसाज पुत्र अज्ञात निवासी नेपाल राष्ट्र के विरुद्ध धारा 353, 336, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस बाबत 22वी वाहिनी एसएसबी महराजगंज के ड्यूटी कमान्डेंट वासुपल्ली भोगराजू ने बताया कि बार्डर पर बने अस्थाई चेक पोस्ट को जलाए जाने से संबंधित सूचना मिली है। आवश्यक व अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।