July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा पंजीकृत

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)विगत दिनों सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव पुत्र बबन यादव और नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 सभासद प्रतिनिधि रवि भूषण पुत्र सहेंद्र प्रसाद में नगर पंचायत के भठवां धर्मपुर में हो रहे सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता को लेकर आपस में कहा सुनी होने लगी कहा सुनी होते होते मामला गाली गलौज और हाथा पाही तक आ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरस हुआ ।अब इस प्रकरण में सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने श्रीराम यादव और संजीव वर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है । प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पर पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत है । इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि रवि भूषण की तहरीर पर साक्ष्य के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

You may have missed