July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पासपोर्ट में फर्जी रिपोर्ट लगाने में दारोगा-सिपाही समेत 3 पर केस, 2 गिरफ्तार

एलआईयू के मुख्य आरक्षी मनोज पटेल समेत दो गिरफ्तार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने एक झन्नाटेदार कार्रवाई किया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे समेत पूरे जिले में हड़कम्प मच गया है । पुलिस अधीक्षक ने पासपोर्ट रिपोर्ट में हेराफेरी करके क्लियर रिपोर्ट लगाने के आरोपी एक उप निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। मुख्य आरक्षी मनोज पटेल एवं एक अन्य आरोपी विरेन्द्र यादव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय भेजा। न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। मामले में संलिप्त दोनों पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि शासन एवं पुलिस मुख्यालय ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति अपनाया है, अपराधी कोई भी हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पासपोर्ट वेरीफिकेशन की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र द्वारा कराई गई थी। प्रारम्भिक जांच में पासपोर्ट सेल में नियुक्त उप निरीक्षक कामेश्वर मिश्र एवं एलआईयू में नियुक्त मुख्य आरक्षी मनोज पटेल द्वारा 101 पासपोर्ट वेरिफिकेशन में नियम विरुद्ध, विधि विरुद्ध एवं धनालोभ के पुष्टिकारक साक्ष्य मिले हैं। इन आरोपियों का कृत्य घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, कदाशयता एवं उत्कोच प्रदर्शित करता है। कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक कामेश्वर मिश्र , मुख्य आरक्षी मनोज पटेल पुत्र मोती लाल पटेल ग्राम बेलवा बुजुर्ग थाना भिटौली बाजार जनपद महराजगंज एवं विरेन्द्र यादव पुत्र लालजी यादव ग्राम मनिकापार थाना धनघटा वर्तमान पता वार्ड नम्बर 11 गैस गोदाम गली घोरखल थाना कोतवाली खलीलाबाद के विरुद्ध मुअसं 215 / 2023 धारा 419 , 420 , 120 बी भादवि, धारा 66 / 66 सी आईटी एक्ट, धारा 29 पुलिस अधिनियम एवं धारा 7 / 8 / 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया। गिरफ्तार आरोपी मनोज पटेल पहले पासपोर्ट सेल में कार्य देखता था। उप निरीक्षक कामेश्वर मिश्र से आईडी एवं पासवर्ड पता करके पासपोर्ट वेरीफिकेशन रिपोर्ट में बदलाव करके विरेन्द्र यादव से धनालाभ प्राप्त करके क्लियर किया जाता था। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय ने बताया कि आरोपी मनोज पटेल एवं विरेन्द्र यादव को उप निरीक्षक राम वशिष्ठ एवं राजेश यादव की टीम ने गिरफ्तार किया। जबकि उप निरीक्षक कामेश्वर मिश्र फरार हैं।