बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर थाने में बैठा दिया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव का ही एक युवक कक्षा आठ में पढ़ने वाली मेरी पुत्री को पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा है। आरोपी युवक मेरी लड़की का फोटो खींचकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर ब्लैकमेल कर रहा है। यही नहीं वह युवक आए दिन मुझे और मेरी पुत्री को बदनाम करने की धमकी भी देता है। ऐसा न करने के एवज में मेरी पुत्री के सामने अनर्गल शर्त रख रहा है। जिसके चलते मेरे परिवार की बड़ी बदनामी हो रही है। इस संबंध में एसएचओ सिकंदरपुर विकास चन्द्र पांडेय का कहना है कि आरोपित को थाने बैठाया गया है। लड़की और उसके परिजनों को बुलाया गया है। जांच कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई