July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मारपीट में आधा दर्जन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर चौकी से महज कुछ दूरी पर ही रविवार दोपहर दर्जन भर युवकों द्वारा तीन युवकों को दौड़ा कर मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया । जिसमे एक युवक रेहान सिद्दीकी पुत्र रियाज सिद्धकी निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना सलेमपुर के सर में गंभीर चोट लगी साथ ही इसके साथी शान और मुनीर को भी चोट आई । स्थानीय लोगो को जुटता देख वहां से मार पीट करने वाले युवक फरार हो गए । रेहान सिद्दीकी अपने दो साथियों शान और मुनीर के साथ नवलपुर चौराहे पर ईद के लिए कपड़ा खरीदने जा रहे थे ।तभी पीछे से कुछ युवकों ने रेहान के बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया और धमकी देने लगे इनमें कुछ कहा सुनी भी हुई इसके बाद रेहान अपने साथियों के साथ नवलपुर चला गया और ईद के लिए कपड़ा लेकर अपने गांव के तरफ वापस चल ही था कि रास्ते में पहले से गोलबंद होकर खड़े युवकों द्वारा रेहान और उसके साथियों रोक कर दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया गया जिसमे रेहान बुरी तरह घायल हो गया और इलाज कराने के बाद रविवार शाम को कोतवाली सलेमपुर में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर सलेमपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ध्रुव श्रीवास्तव, सेराज,पीयूष ,निखिल , कुन्दन,लकी अविनाश ,विकाश, कृष्णा के विरुद्ध धमकी देने जान से मारने आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।