बांसडीहरोड /बलिया (राष्ट्र की परम्परा) विगत एक जून को टकरसन में दो पट्टीदारों में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के मोहन वर्मा व हरिश्चंद्र वर्मा के परिवारों में रास्ते को लेकर काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। इसी बीच एक जून की शाम दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट में मोहन वर्मा के पुत्र विश्वप्रकाश व पुत्री चांदनी को गंभीर चोटें आई । जिन्हें डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया था। प्रकरण में घायल विश्वप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके चाचा हरिश्चंद्र वर्मा के घरवालों द्वारा एक राय होकर उनके घर में घुसकर उनके पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गयी। इस हमले में वादी समेत उनकी बहन व मां गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें बुरी तरह घायल करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। शोर सुनकर मौके पर जुटे पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुचाया जहां उनका इलाज हुआ। मामले में वादी विश्वप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने उज़के चाचा हरिश्चन्द्र वर्मा उनके पुत्र रोहित रविंद्र व पत्नी इंदु देवी व पुत्री शिल्पा के खिलाफ घर में घुसकर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें हैं।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन