
रामपुर बुर्जुग/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
एसडीएम कोर्ट मे दो सगे भाई के बिच आपसी बटवारे का वाद दाखिल है जो क्रमशः मदन शर्मा व ददन शर्मा आपस मे दो सगे भाई हैं इनके बीच मे आपसी बटवारा नहीं हुआ है। जो कि जमीन पर बटवारा होने एवं वाद निस्तारण होने तक कोई नवीन कार्य करने पर मनाही है फिर भी वहीं एक पक्ष मदन शर्मा के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ददन शर्मा के द्वारा जबरिया ही नवीन बोरिंग करवाने का प्रयास एवं झगडा किया जा रहा है। जो दोनों पक्ष में झगड़े होने के साथ ही मौके पर गए पत्रकार से भी ददन शर्मा के पक्ष द्वारा अभद्रता करने की बात सामने आई है।वहीं यह मामला बनकटा थाना क्षेत्र के कुटिया भर का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदन शर्मा और ददन शर्मा आपस मे दोनों सगे भाई हैं और दोनों ही लोगों के बिच आपसी बटवारे का वाद न्यायालय उपजिलाधिकारी भाटपार रानी के यहां लम्बित है। इस बिच वाद का निस्तरण होने तक किसी प्रकार का नवीन कार्य करने से दोनों ही पक्ष को मनाही है जबकि वहीं ददन शर्मा पक्ष द्वारा 31 अगस्त शनिवार के दोपहर में जिस जमीन पर वटवारा दाखिल है उसी जमीन में अचानक बोरिंग करवा रहे थे तब तक ही मदन शर्मा पुत्र स्व रामजीत शर्मा को इसकी ख़बर लगी तो उन्होंने अपने भाई ददन शर्मा को बोरिंग करने से मना किया तभी रेनू शर्मा पत्नी ददन शर्मा ने उन्हें गाली गलौज देते हुए दौड़ाने लगे तथा मारने पिटने की धमकी दे दिए मदन शर्मा ने वहा से भाग कर जान बचाई और पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ गए तभी पुलिस द्वारा मदन शर्मा से स्थगन आदेश मांग किया गया जब की मदन शर्मा के पास पुराने स्थगन आदेश का कांपी मौजूद था जिसे उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया किन्तु पुलिस आन ड्यूटी मौजूद लोगों ने पुराना हो चुका बता कर नया स्थगन आदेश लेकर आने की बात कह कर घर भेज दिया गया है। वहीं यह घटना कुटिया भर पोस्ट रतसिया कोठी थाना बनकटा देवरिया का है ।
More Stories
भारतीय स्टेट बैंक सुखपुरा में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मुख्यमंत्री के शोभायात्रा मार्ग का महापौर और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण