Wednesday, October 29, 2025
HomeNewsbeatवक्फ भूमि पर फर्जी बिक्री का मामला दर्ज

वक्फ भूमि पर फर्जी बिक्री का मामला दर्ज

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

वक्फ की बहुमूल्य भूमि को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई वक्फ प्रबंधक हारूनल रसीद की शिकायत पर न्यायालय के आदेश के बाद की गई।
मामला मौजा ग्राम चक मुबारक की गाटा संख्या 136/2, रकबा 0.5220 हेक्टेयर भूमि से जुड़ा है। आरोप है कि इस भूमि का एक हिस्सा तजे अहमद ने 9 मई 2023 को सुनेहा के नाम रजिस्ट्री करा दिया, जबकि यह भूमि वक्फ संपत्ति है। इस फर्जी रजिस्ट्री में गुंजन परवीन और राशिद समेत अन्य लोगों की संलिप्तता बताई गई है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तजे अहमद सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा को सौंपी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments