Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदरवाजे पर धमकी भरा पत्र फेंकने वाले अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

दरवाजे पर धमकी भरा पत्र फेंकने वाले अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता की शिकायत पर सोनौली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोनौली कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बीते 21 फरवरी को प्रयागराज में स्नान कर रही महिलाओं पर अपने फेसबुक अकाउंट से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आशय से अश्लील व धर्म विरोधी भाषा का शार्ट विडियो पोस्ट किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए गिरजा शंकर पाण्डेय ने व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस से लिखित शिकायत किया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किया था। मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद बीते 27 फरवरी को शिकायत कर्ता के घर के बाहर रात में किसी अज्ञात ने मुकदमा दर्ज कराए जाने से सम्बंधित एक धमकी भरा पत्र फेंका गया था। जिसकी लिखित शिकायत गिरजा शंकर पाण्डेय ने कोतवाली पुलिस से किया जिसे संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि गिरजा शंकर की तहरीर पर धमकी भरे पत्र के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments