
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीड़िता ने न्याय न मिलने पर लगातार शिकायतें की थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलेमपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता एक युवती ने रवि प्रताप सिंह नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। उसने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2022 में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले धनराशि ली, फिर विश्वास में लेकर संबंध बनाए और बाद में शादी कर ली। विवाह के बाद कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में आरोपी का व्यवहार बदल गया और उसने जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार, वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन दवाइयाँ देकर गर्भपात करा दिया और अब उसे अकेला छोड़ दिया है। पीड़िता ने इस मामले में स्थानीय थाने सहित वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के उपरांत आरोपी रवि प्रताप सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।