संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर तहसील धनघटा अन्तर्गत नेतवापुर स्थित न्यू आर्या हास्पिटल के संचालक के खिलाफ अवैध रूप से चिकित्सालय संचालित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू आर्या हास्पिटल के संचालक विष्णु पुत्र दिनेश निवासी समहौतापार बेलघाट गोरखपुर के खिलाफ थाना धनघटा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है। जिसमें चिकित्सालय के संचालक द्वारा अवैध रूप से चिकित्सालय संचालित करने के मामले में जांच की गई थी।
जांच में पाया गया कि चिकित्सालय के संचालक विष्णु ने झूठ बोलकर बगैर किसी चिकित्सा डिग्री के इलाज किया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की
पूर्व जिला त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य जयप्रकाश मिश्र की ह्र्दयगति रुकने से निधन
आपसी राग द्वेष भुला प्रेम सौहार्द बढ़ाने का पर्व है होली – रामनवल सिंह