संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन करने, भारत सरकार के गृहमंत्री का फूंकने और पुलिस से धक्का-मुक्की में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने चौकी प्रभारी बरदहिया ललितकांत की तहरीर पर नौ सपा नेताओं पर नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमे में सपा नेता राहुल उर्फ बादल यादव हाल मुकाम सब्जी मण्डी बरदहिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद, रामा यादव, निवासी परसा भारी, थाना महुली जनपद (संत कबीर नगर), शैलेन्द्र यादव (जिला पंचायत सदस्य) बरदहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद, अजीम निवासी पठान टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद, मणिशंकर यादव निवासी भैसहिया मगहर, थाना कोतवाली खलीलाबाद, कन्हैया यादव निवासी धमरजा थाना कोतवाली खलीलाबाद, विजय यादव प्रदेश महासचिव छात्रसभा, युसुफ कमाल निवासी जामठीह थाना दुधारा, रामदरश यादव निवासी गोलाबाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद व अनेक अज्ञात लोग शामिल हैं।
More Stories
सम्मय माई मन्दिर प्रांगण में बने हनुमान जी की मन्दिर में रखी मुर्ति को शरारती तत्वों ने किया खंडित
साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है वीर बाल दिवस
परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नही – सुधाकर गुप्त