November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हत्या आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)
थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव रपड़िया नवादा में सोमवार दोपहर महिला की बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर रामगंगा नदी किनारे मिला था।हत्या का आरोप महिला के पति के ऊपर लगा था।शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा ।महिला की हत्या के मामले में मंगलवार को उसकी पुत्री सरिता ने गढ़िया रंगीन थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने पिता के ऊपर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसने बताया कि सुबह करीब 7 बजे पिता गंगाधर मां सुनीता एवं उसके दो वर्षीय भाई कैलाश को साथ लेकर राजस्थान के ईंट भट्टे पर हिसाब करने को लेकर निकले। दोपहर बाद 3 बजे कैलाश को घर लाकर छोड़ दिया। जब मां के बारे में पूछा तो कहा अब वह कभी नहीं मिलेंगी,इस दुनिया में वह नहीं रही। बड़ी बेटी रोती हुई ग्राम प्रधान के घर गई उन्हें घटना की जानकारी दी, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने गंगाधर को पकड़ कर पूछा तो उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल किया,और बताया कि सुनीता का शव रामगंगा नदी के किनारे पड़ा हैं। वहीं गांव में चर्चा है कि आरोपी करीब 4 घंटे तक महिला की हत्या का राज छुपाए रहा।दो वर्षीय बेटे को घर लाकर छोड़ दिया।जब बच्चों ने मां के बारे में पूछा तो गोल-मोल जवाब देकर टरका दिया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गढ़िया रंगीन पुलिस में छानबीन शुरू की।मृतक महिला के बच्चों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम तक महिला का शव उसके गांव नहीं पहुंचा था। बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल था।ग्रामीण हर तरह से दिलासा दे रहे थे।

पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

गढ़िया रंगीन थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया मृतक महिला की बेटी सरिता ने अपने पिता गंगाधर के ऊपर मां की हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कार्रवाई जारी है।