December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक मेंहदावल को अपशब्द कहने वाले पर मुकदमा दर्ज

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र के विधायक के विरुद्ध अपशब्द कहने वाले आरोपी पर बखिरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह मुकदमा ग्राम अठलोहिया के प्रधान रणवीर पांडेय के प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया है ।
थानाध्यक्ष बखिरा को दिए प्रार्थना पत्र में रणवीर पाण्डेय पुत्र इन्द्रपाल पाण्डेय ने कथन किया है कि वह ग्राम अठलोहिया के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं । दिनांक 13 जुलाई को एक रिपोर्टर द्वारा राजेडीहा से बौरब्यास जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क की रिपोर्टिंग की जा रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से मुश्ताक अहमद पुत्र जैकुल्लाह निवासी ग्राम खजुरी थाना बखिरा ने क्षेत्रीय विधायक को गन्दी-गन्दी गाली और ब्राह्मण जाति को सम्बोधित करके अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं विधायक को लाठी डंडा से मारने की धमकी दिया, साथ ही यह भी धमकी दिया कि जब वह इस बाजार में आएंगे तो लाठी से मारा जाएगा, इस व्यक्ति के कृत्य से मुझे एवं मेरे समाज के लोगों में काफी आक्रोश है।
थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि वादी के प्रार्थना पत्र पर धारा 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।