Wednesday, December 24, 2025
Homeआजमगढ़डीएम को गाली देने वाले कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

डीएम को गाली देने वाले कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

गाली देने का वीडियो हुआ वायरल

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
पल्हनी ब्लॉक के ग्रामसभा चकभाई खां के कोटेदार, रामाश्रय यादव का एक वीडियो शोसल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कोटेदार डीएम को गाली देते नजर आरहे हैं।
प्रदेश की योगी सरकार जहाँ गरीबों को राशन मुफ्त में बांट रही है, वहीं आजमगढ़ के कोटेदार राशन डकारने में एवं सरकार को बदनाम करने में कही से कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। उसी गांव के रहने वाली प्रीति यादव पुत्री हनुमान यादव का आरोप है कि, उनके ग्रामसभा के वर्तमान कोटेदार रामाश्रय यादव गुंडई के बल पर सभी राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर पूरा राशन बेच दिया करते है, और जनता के पूछने पर कोटेदार द्वारा बताया जाता है कि सरकार हमें पूरा राशन देती ही नहीं हैं, और बात यहीं तक नहीं रुकी कोटेदार ने तो यहां तक कह दिया कि राशन बेचकर ऊपर तक सिस्टम में देना होता है। इसलिए हम लोग राशन बाजार में बेच देते हैं। रामाश्रय यादव कोटेदार चिल्ला चिल्ला कर बता रहे थे कि, जिलाधिकारी से जाकर तुम लोग बात कर लो कि हम लोगों को राशन पूरा नहीं देते हैं। शायद कोटेदार बाबू रामाश्रय यादव को यह नहीं पता चल रहा था कि उनका वीडियो भी बन रहा है, और किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और यही तक नहीं प्रीति यादव पुत्री हनुमान ने सिधारी थाने पर लिखित तहरीर भी दे दी हैं।
कोटेदार रामाश्रय यादव के वायरल वीडियो में क्या रहस्य है और उन्होंने किस लहजे में बता रहे हैं,जो शोसल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होने पर अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुये, कोटेदार के ऊपर गम्भीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments