
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया के दौरान अराजक तत्वों के द्वारा बूथ संख्या 11 प्राथमिक विद्यालय पैतौरा पयागपुर कक्ष संख्या एक पर अशांति फैलाने व,जबरन अंदर घुस के मतपत्र फाड़ने के आरोप में नगर निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रतिनिधि कपीस सिंह सहित 4 लोगों के खिलाफ मतदान अधिकारी सुनील कुमार सिंह की तरफ से पयागपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निकाय का शांतिपूर्ण चुनाव हो रहा था कि अचानक शाम के समय करीब चार पांच लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अंदर घुस गए जहां द्वितीय मतदान अधिकारी उजलाइ,से मत पत्र छीन कर मत पेटी में डालने का प्रयास किया गया, जिसमें 4 मतपत्र फट गए, जानकारी पाकर घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय,उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक अराजक तत्व भागने में सफल रहे, इस मामले में पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार सिंह की तरफ से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रतिनिधि कपीस सिंह को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना पयागपुर में धारा 332 ,353, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989, 136, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, थाना अध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैै अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार