November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

कर्नलगंज/परसपुर/गोण्डा।(राष्ट्र की परम्परा)08 अक्टूबर.. तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा में दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

मामला थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा से जुड़ा है,यहाँ के निवासी राम गोविन्द ने थाने पर तहरीर देकर नामजद चार आरोपी के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने गांव के ही झगरू, किशन, संदीप एवम शिवकुमारी के विरुद्ध दिए गए तहरीर में कहा है कि वह अपने घर से विपक्षी के दरवाजे के तरफ जा रहा था। तभी विपक्षियों ने उससे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जहाँ बचाने दौड़ी पत्नी शिवराजी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। वहीं इसी मामले में झगरु ने पुलिस को तहरीर देकर गोविंद, लल्ली, गुल्लू एवं प्रदीप के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुये कहा है कि वह लुधियाना से घर आया था, तभी अनायास पड़ोसी उससे विवाद करने लगे। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़े उसके लड़के किशन, लड़की शिम्पी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। इस संबंध में थाना प्रभारी परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजद आठ आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश राय को सौंपी गयी है।

संवाददाता गोण्डा..