भाटपार रानी,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के परगसहा गांव में दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पूर्व ग्राम प्रधान ,दो वकीलों सहित कुल एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि इस मामले में एक पक्ष से पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह,उनके भाई एडवोकेट विनोद सिंह पुत्रगण रामचन्द्र सिंह,एडवोकेट उदयभान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह सहित कुल 9 लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं दूसरे पक्ष से राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व० श्रीराम सिंह सहित कुल 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।इस प्रकार दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज की गई है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्रीरामपुर राजू सिंह ने कहा कि दीपावली के दिन गाड़ी धोने से निकले पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर एक पक्ष से 9 लोगों व दूसरे पक्ष से 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती