
बघौचघाट,देवरिया। (राष्ट्र की परंपरा)जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कारपेंटर की धुएं से दम घुटने से मुंबई में मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।इधर मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गई।मामले में मृतक के रिश्तेदार ने पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपट्टी गांव के रहने वाले जितेंद्र शर्मा पुत्र मुन्नी शर्मा कारपेंटर का काम करते थे।वह परिवार के भरण पोषण के लिए मुंबई में किसी ठेकेदार के साथ रह कर कारपेंटर का काम करते थे।मंगलवार को वह मुंबई में तीन मंजिल मकान में काम कर रहे थे।उसी दौरान मकान में अचानक गैस सिलेण्डर फट जाने से आग लग गई ,और अफरा तफरी मच गई।जिसमे जितेंद्र शर्मा बाहर नही निकल सके।कमरे में आग और काफी धुएं होने से कारपेंटर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई में रह रहे मृतक के रिश्तेदार मौक पर पहुंच गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।इधर मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गई।मामले में मृतक के रिश्तेदार ने मुंबई पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।मृतक के दो संतान एक लड़का और एक लडकी है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!