November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रशिक्षार्थियों के लिए आयोजित हुआ कैरियर टॉक शो

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच एवं एसआईआईटी ग्रुप ऑफ आईटी एण्ड मैनेजमेन्ट के सहयोग से संघारन चौराहा के निकट राम मनोहर एजूकेशनल एवं समुदाय बाल विकास सोसाईटी बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैरियर टाक का आयोजन किया गया जिसमें 55 चिन्हित प्रशिक्षार्थीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कानपुर राज कुमार तथा राम मनोहर एजूकेशनल एवं समुदाय बाल विकास सोसाईटी बहराइच के विषय विशेषज्ञों द्वारा मौजूद प्रशिक्षार्थियों को कैरियर के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्पेशल कोचिंग के 35 प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क पुस्तकों व स्टेशनरी का वितरण भी किया गया।
कैरियर टॉक को सम्बोधित करते हुए उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राज कुमार ने जॉब की संभावनाओं वाले क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए सुझाव दिया कि निःशुल्क कोचिंग के अवसर का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों में स्टेनोंग्राफर्स व कम्प्यूटर आपरेटर्स के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने प्रशिक्षार्थियों को सुझाव दिया कि सकारात्मक सोच के साथ अपने प्रयासों को जारी रखें। उन्होंने कहा कि स्टेनोग्राफर्स के लिए अपने अपने ही जिले में रोज़गार प्राप्त करने की संभावना अधिक रहती है। यंग प्रोफेशनल शादमा ज़बी ने कहा कि इस सोंच के साथ अपने प्रयास को आगे बढ़ाएं कि आपके पद्यचिन्ह आगे आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणा स्रोत बन सकें। टॉक शो के अन्त में संस्थान के मुख्य कार्यकारी सुरेश चन्द्र शुक्ला ने अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षार्थियों को एकाग्रचित मन से प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुझाव दिया।