July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करियर चौपाल: विभिन्न करियर विकल्पों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मेधा का प्रयास

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। युवाओं को करियर की नई संभावनाओं से परिचित कराने और सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से मेधा ने दीन दयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में करियर चौपाल लगाया। इस अनोखी पहल के तहत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उन्हें करियर से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव और आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
चौपाल के मुख्य अतिथि प्रो. शांतनु रस्तोगी (प्रो-वाइस चांसलर, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय) रहे। करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा मेधा के समन्वयक प्रो. आलोक कुमार गोयल के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मेधा की करियर प्रोग्रेशन मैनेजर स्वाति सिंह ने एंटरटेनमेंट और जर्नलिज़्म के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं और आवश्यक कौशल पर चर्चा की।
मास्टर शेफ सीजन 2 की फाइनलिस्ट हीरल अग्रवाल ने फूड इंडस्ट्री में करियर बनाने के विभिन्न अवसरों और उसमें सफलता पाने के जरूरी पहलुओं को साझा किया।
सहायक प्रोफेसर खुशबू वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के अवसरों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए।
मेधा के स्वारंभ टीम के एक्सपर्ट ने फ्रीलांसिंग में करियर बनाने के टिप्स दिए।
चौपाल में शताधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से अपने करियर से जुड़े सवाल पूछे। यह कार्यक्रम मेधा सेंटर, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ छात्रों को विभिन्न करियर मार्गों को समझने और अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लेने का अवसर मिला।
इस अवसर पर मेधा टीम से पीयूष गुप्ता, अंशल, दिव्या तथा शमीम भी उपस्थित रहे।